सेना को मिलेंगी 307 हॉवित्जर तोपें
नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार ने ₹54,000 करोड़ की डिफेंस इक्विपमेंट डील को मंजूरी दी है। इसके तहत एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग सिस्टम, T-90 टैंकों के नए इंजन और नौसेना के लिए वरुणास्त्र टॉरपीडो खरीदे जाएंगे। इसके साथ ही ₹7,000 करोड़ की लागत से 307 एडवांस तोपें (ATAGS) खरीदी जाएंगी।
इसे भी पढ़ें
हरकतों से बाज नहीं आ रहे है श्रीलंकाई नौसेना, फिर आठ भारतीय मछुआरों को पकड़ा