Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर शुक्रवार को खुशी का माहौल था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नवजात पुत्र इराज के आशीर्वाद के लिए बड़ी संख्या में किन्नर पहुंचे। किन्नरों ने पारंपरिक अंदाज में नाच-गाना किया और ढोलक की थाप पर जमकर मनोरंजन किया, जिससे पूरे आवास में उत्सव का रंग छा गया। राब ड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर किन्नरों की इस प्रस्तुति के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की पत्नी राजलक्ष्मी भी मौजूद थीं। पूरा परिवार इस खुशी के मौके पर एक साथ था। किन्नरों ने तेजस्वी यादव के बेटे इराज को आशीर्वाद दिया और इस अवसर को धूमधाम से मनाया।
Tejashwi Yadav:लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर साझा की खुशखबरी
तेजस्वी यादव की पत्नी और बेटे का हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया था। इराज का जन्म कोलकाता में हुआ था और वे वहीं रह रहे थे। गुरुवार को तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ पटना लौटे। लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा किया था। उन्होंने बताया कि तेजस्वी और राजलक्ष्मी ने बेटे का नाम “इराज” रखा है।
यह नाम भगवान हनुमान से जुड़ा है क्योंकि इराज का जन्म मंगलवार को हुआ, जो बजरंगबली का दिन होता है। साथ ही, उन्होंने परिवार की पोती कात्यायनी का भी जिक्र किया, जिसका नाम शुभ नवरात्रि के 6वें दिन कात्यायनी अष्टमी के उपलक्ष्य में रखा गया था।लालू यादव ने लोगों का आभार व्यक्त किया और सभी से बेटे इराज के लिए शुभकामनाएं मांगीं। इस खुशी के मौके पर पटना में खास उत्साह देखा गया और किन्नरों का यह रंगीन कार्यक्रम चर्चा का विषय बना।
इसे भी पढ़ें