Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma:
मुंबई, एजेंसियां। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में अपने शानदार 17 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर शो की पूरी टीम ने धूमधाम से जश्न मनाया। इस जश्न में शो के सभी प्रमुख कलाकारों के साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी शामिल हुए। मीडिया बातचीत के दौरान सभी एक्टर्स ने अपनी-अपनी यादें साझा कीं, लेकिन सबसे दिलचस्प बात तब हुई जब मुनमुन दत्ता उर्फ ‘बबिता जी’ से उनकी खास याद पूछी गई। उन्होंने कहा कि शो में अभी तक दुर्गा पूजा नहीं दिखाई गई है, और उनके लिए सबसे खास पल तब होगा जब शो में पहली बार दुर्गा पूजा मनाई जाएगी।
मुनमुन ने कहा
मुनमुन ने कहा कि गरबा तो हम नवरात्रि में ही नहीं, जब-जब खुशी का मौका होता है तब भी करते हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि शो में दुर्गा पूजा का आयोजन भी हो। उन्होंने ये भी कहा कि चाहे वो मुंबई में मनाएं या कोलकाता में, यह उनके लिए बेहद खास होगा। इस मौके पर दिलीप जोशी (जेठालाल), श्याम पाठक (पोपटलाल), तनुज महाशब्दे (कृष्णन अय्यर), और शो के निर्माता असित मोदी आगे की सीटों पर नजर आए, जबकि ‘नए’ तारक मेहता बने सचिन श्रॉफ पीछे बैठे दिखे।

सचिन का किरदार
गौरतलब है कि सचिन ने यह भूमिका शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद निभानी शुरू की थी। मुनमुन दत्ता ने कहा कि वह शो का हिस्सा पहले दिन से हैं और उनके पास ढेर सारी यादें हैं, जिनमें दोस्ती, प्रोफेशनल रिश्ता और उतार-चढ़ाव सभी शामिल हैं। कुल मिलाकर, 17 साल पूरे होने पर टीम का उत्साह देखने लायक था, और अब दर्शकों को शो में दुर्गा पूजा देखने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
Border 2: बॉर्डर 2 में मेधा राणा का धमाकेदार डेब्यू, वरुण धवन के साथ रोमांस का तड़का