CDS:
नई दिल्ली, एजेंसियां। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि हम कल के हथियारों से आज की लड़ाई नहीं जीत सकते। जनरल चौहान ने कहा- विदेश से इम्पोर्ट की गई टेक्नोलॉजी पर निर्भरता हमारी युद्ध तैयारियां कमजोर करती है। ऑपरेशन सिंदूर ने हमें दिखाया कि हमारे लिए स्वदेशी C-UAS (काउंटर-अनमैंड एरियल सिस्टम) यानी एंटी ड्रोन सिस्टम क्यों जरूरी है। हमें अपनी सुरक्षा के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा।
कर्नल चौहान ने ये बातें दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। साथ ही उन्होंने भारतीय हथियारों को स्वयं विकसित और निर्माण करने पर बल दिया।
CDS said- We cannot win today’s war with yesterday’s weapons
इसे भी पढ़ें
CDS Chauhan: CDS चौहान की बड़ी चेतावनी, चीन-पाक-बांग्लादेश गठजोड़ से भारत की सुरक्षा पर संकट