Thursday, July 3, 2025

CCL पीएफ घोटालाः 44 फर्जी खाते से करोड़ों का घपला, अब CBI करेगी जांच [CCL PF scam: Crores of rupees swindled from 44 fake accounts, now CBI will investigate]

रांची। CCL के मृत कर्मियों के पीएफ फंड से करोड़ों रुपए की फर्जी निकासी के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। रांची स्थित CBI की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने रामगढ़ थाने में वर्ष 2021 में दर्ज कांड संख्या 250/2021 को टेकओवर कर लिया है। यह मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है, जिसमें फर्जी तरीके से 44 बैंक खाते खोलकर आश्रितों को पीएफ का पैसा लौटाने के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी हुई थी। रामगढ़ एसपी ने 18 अप्रैल 2024 को सीबीआई को पत्र लिखकर केस को अपने हाथ में लेने का आग्रह किया था।
क्या है मामलाः

यह मामला देवघर के सत्संग नगर, महावीर कॉलोनी निवासी पीयूष कुमार श्रीवास्तव द्वारा 24 अगस्त 2021 को रामगढ़ थाने में दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया था कि कारपोरेशन बैंक में फर्जी तरीके से खोले गए 44 खातों के माध्यम से बैंक प्रबंधक, सीसीएल अधिकारियों और बिचौलियों की मिलीभगत से पीएफ मद से भारी निकासी की गई।

इसमें नामजद अभियुक्तों में कारपोरेशन बैंक रामगढ़ के तत्कालीन शाखा प्रबंधक संजय कुमार सिंह, त्रिपुरारी कुमार, उनकी पत्नी नूतन देवी, विनोद कुमार, अजय प्रसाद और उनकी पत्नी सुषमा देवी शामिल हैं। सीबीआइ जल्द ही मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू करेगी।

इसे भी पढ़ें

रामगढ़ कोल डिपो में उग्रवादियों ने जेसीबी मशीन फूंकी, फायरिंग में सीसीएल कर्मी घायल

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Public Provident Fund: PPF से बनाएं 1.5 करोड़ का फंड, अपनाएं ट्रिपल-5 फॉर्मूला [Create a fund of Rs 1.5 crore from PPF, follow the...

Public Provident Fund: नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकार द्वारा जुलाई-सितंबर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img