नई दिल्ली,एजेंसियां। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 10 के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। इस बदलाव से छात्रों को हर साल दो बार परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा और बेहतर स्कोर को काउंट किया जाएगा।
कैसे और क्या होगा आइए जानते कुछ प्रश्न उत्तर के माध्यम से :-
प्रश्न और उत्तर:
- ये परीक्षा कब आयोजित होगी? पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक और दूसरी परीक्षा 5 मई से 20 मई 2026 तक होगी।
- क्या दोनों परीक्षा में बैठना अनिवार्य है? नहीं, छात्र यह चुन सकते हैं कि वे केवल पहली परीक्षा में या दूसरी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं।
- स्कोर कैसे कैलकुलेट होगा? दोनों परीक्षा में से जो सबसे अच्छा स्कोर होगा, वही काउंट किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर, अगर पहले परीक्षा में 70 अंक मिले और दूसरे में 69, तो पहले परीक्षा के अंक ही काउंट होंगे।
- रिजल्ट कब आएगा? पहली परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल 2026 को जारी किया जाएगा, और दूसरी परीक्षा का रिजल्ट 30 जून तक घोषित किया जाएगा।
- CBSE ने यह बदलाव क्यों किया? कोचिंग क्लासेज की आवश्यकता को खत्म करने और बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इस नए सिस्टम को लागू किया जा रहा है।
यह नया सिस्टम CBSE परीक्षा में सुधार के उद्देश्य से लाया गया है, जिससे छात्रों को अधिक अवसर और बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें
04 अप्रैल तक चलेंगी सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं, देखें पूरा कार्यक्रम