रांची। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा के अंकों को सत्यापित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इसके तहत जो स्टूडेंट अपनी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे या अफसरों द्वारा आधिकारिक तौर पर परिणाम घोषित किए जाने के बाद बोर्ड परीक्षा के अंकों के बारे में कोई संदेह है तो वे अंक सत्यापन के विकल्प का लाभ उठा सकेंगे।
सीबीएसई की ओर से 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
सीबीएसई स्टूडेंट्स को चेक की गई कॉपी या पुनर्मूल्यांकन उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने की सुविधा देगा।
यह तय समय-सीमा तक ही रहेगा। निर्धारित समय निकलने के बाद स्टूडेंट्स को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें