रांची: जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी मामले में शनिवार को सीबीआई ने जस्टिस पीके शर्मा की अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
बताते चलें कि परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच 12 साल से ज्यादा समय से चल रही है। इसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट में कई बार सुनवाई हो चुकी है।
इस मामले में कुल 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है। कोर्ट ने जांच में देरी को लेकर सीबीआई से भी जवाब मांगा है। हालांकि, जांच एजेंसी पहले ही मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें