Illegal coal trade:
रामगढ़। कोयला चोरी और अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रामगढ़ जिले के गिद्दी कोल परियोजना में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के तीन पदाधिकारियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
Illegal coal trade: गिरफ्तार आरोपी
मैनेजर माइनिंग सिक्योरिटी अफसर अनिल कुमार, गिद्दी, क्लर्क ग्रेड-III दीपक कुमार, सीसीएल गिद्दी कोलियरी,
सुरक्षा प्रहरी नरेश कुमार के अलावा मो. सद्दाम, इजराइल अंसारी, मो. तबारक, अरूण लाल शामिल हैं।
Illegal coal trade: विशेष अदालत में होगी पेशीः
सीबीआई ने सभी आरोपियों को बुधवार को विशेष सीबीआई अदालत में पेश करने की तैयारी की है। इसके साथ ही आरोपियों से गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन भी दिया जाएगा।
Illegal coal trade: यह है मामलाः
26-27 फरवरी 2025 को सीसीएल गिद्दी-सी कोलियरी प्रोजेक्ट कार्यालय में CBI और CCL की सतर्कता टीम ने संयुक्त औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान अवैध कोयला हेराफेरी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप सामने आए।
जांच में अधिकारियों के मोबाइल फोन से संदिग्ध लेनदेन और व्हाट्सएप चैट के साक्ष्य मिले। सीबीआई ने इस आधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत नियमित मामला दर्ज किया।
Illegal coal trade: रिश्वतखोरी और लेनदेन का खुलासाः
अनिल कुमार (मैनेजर माइनिंग सिक्योरिटी अफसर) के मोबाइल से 13,07,110 रुपये के संदिग्ध लेनदेन के साक्ष्य मिले। इनमें मो. सद्दाम से – 2,79,410 रुपये, इजराइल अंसारी से – 50,000 रुपये, अजय कुमार दास से 9,54,700 रुपये, मो. तबारक से – 20,000 रुपये, अरूण लाल से – 3,000 रुपये लिए गए थे।
दीपक कुमार (क्लर्क ग्रेड-III) के मोबाइल से 90,860 रुपये का लेनदेन कोयला चोर अजय कुमार दास के साथ मिला।
नरेश कुमार (सुरक्षा प्रहरी) के फोन से 4,16,400 रुपये के लेनदेन के साक्ष्य मिले। उसने अजय कुमार दास से 1,51,900 रुपये और इजराइल अंसारी से 2,64,500 रुपये लिए थे।
सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7, 7ए, 8, 11 और 12 के तहत केस दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें
Coal trader shot: धनबाद में कोयला कारोबारी को मारी गोली, 3 बाइक से आए थे हमलावर