रांची। साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ रुपए के अवैध पत्थर खनन मामले में सीबीआई की जांच एक्शन मोड में चल रही है।
बीते चार व पांच नवंबर को सीबीआई ने पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत के यहां छापेमारी की थी। जहां से सीबीआई को कुछ लॉकर का भी पता चला था। इसी जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने लॉकर का खंगाला।
सीबीआई को लॉकर से 42.68 लाख के जेवर और कैश मिले। इनमें सोने का एक कंगन, एक चेन, चूड़ियां, अंगूठियां, सोने के 12 सिक्के और चांदी के आभूषण बरामद हुए।
जेवर की कीमत 39.12 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं 3.55 लाख कैश मिले हैं। जांच एजेंसी ने भगवान भगत और गवाहों bकी मौजूदगी में यह कार्रवाई की।
20 ठिकानों पर की थी छापेमारीः
CBI ने बीते दिनों भगवान भगत और उससे जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान भी जांच टीम ने करीब 61 लाख रुपए की नकदी, एक किलो सोना, 1.25 किलो सोने-चांदी के जेवरात और 61 गोलियां जब्त की थीं।
इसे भी पढ़ें