CBI: गिद्दी सी कोल प्रोजेक्ट में जांच, अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ
रामगढ़। सीबीआई ने रामगढ़ जिले में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी ज्योति मांझी के नेतृत्व में सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम ने गिद्दी सी लोकल सेल में छापेमारी की।
टीम ने डाड़ी, डोकाबेड़ा, होसिर, अरगड्डा और सौंदा पोड़ागेट में कई स्थानों पर जांच की। इस दौरान लोकल सेल लिफ्टर से जुड़े लोगों के ठिकानों की तलाशी ली गई। साथ ही सीबीआई ने सीसीएल के कुछ कर्मचारियों के परिसरों की भी जांच की। टीम में डीएसपी कुलदीप, इंस्पेक्टर पचौरी और अजय ठाकुर समेत 24 से अधिक अधिकारी शामिल थे।
CBI: कुछ लिफ्टर फरार, सीबीआइ कर रही तलाशः
जानकारी के अनुसार, कुछ लिप्टर अपने घरों से फरार हैं। सीबीआई की टीम गिद्दी पुलिस फोर्स के साथ उनकी तलाश कर रही है। यह लोकल सेल भ्रष्टाचार को लेकर चौथी कार्रवाई है। इससे पहले सिरका कोलयरी में भी घूसखोरी को लेकर कार्रवाई हुई थी।
जांच टीम कोलयरी गिद्दी सी के पीओ कार्यालय अधिकारियों, रोड सेल सीडीएस कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही संबंधित दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। सीबीआई की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
इसे भी पढ़ें
तेलंगाना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, जीएसटी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार