हैदराबाद, एजेंसियां। राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने को लेकर नवनीत राणा के खिलाफ तेलंगाना के शादनगर में FIR दर्ज हुई है।
पुलिस ने बताया कि हमें नवनीत राणा के खिलाफ चुनाव आयोग से नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिली है।
चुनाव ड्यूटी पर तैनात चुनाव आयोग के एफएसटी कृष्ण मोहन ने उनके खिलाफ शुक्रवार को ये शिकायत दर्ज कराई।
नवनीत राणा ने कहा था कि अगर राहुल गांधी को वोट दिया, तो वोट पाकिस्तान को जाएगा।
इससे कांग्रेस के अंदर काफी नाराजगी है। कांग्रेस ने इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
इसे भी पढ़ें