Electricity thieves:
रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने बिजली चोरी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए राज्यभर में व्यापक अभियान शुरू किया है। पिछले तीन दिनों में एपीटी (Anti-Power Theft) विंग द्वारा गठित 119 टीमों ने झारखंड के 17 सर्किलों में छापेमारी की। इस दौरान 8,893 उपभोक्ताओं के यहां निरीक्षण किया गया, जिसमें 1,297 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए।
कहां कितनी कार्रवाई हुई
सबसे अधिक छापेमारी गिरिडीह जिले में हुई, जहां 1,303 स्थानों पर रेड की गई और 101 एफआईआर दर्ज की गईं। रांची में 961 उपभोक्ताओं की जांच हुई, जिनमें 94 पर मामला दर्ज हुआ। डालटनगंज में सबसे ज्यादा 125 एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि कोडरमा में सबसे कम कार्रवाई हुई — यहां 208 जांचों में 44 एफआईआर दर्ज की गईं। विभाग ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनसे बकाया वसूली और जुर्माने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
रिटायर्ड फौजी ने की बिजली चोरी की शिकायत
रांची के हेसाग स्थित लोकमाला रेजीडेंसी के निवासी और रिटायर्ड सैनिक रौशन कुमार झा ने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर अपने अपार्टमेंट परिसर में बिजली चोरी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बी-ब्लॉक में 18 फ्लैट हैं, लेकिन केवल 17 मीटर लगे हैं, जिससे शक है कि एक उपभोक्ता बिना मीटर बिजली का उपयोग कर रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।
बिजली चोरी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी
JBVNL ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं बिजली चोरी की जानकारी मिले, तो तुरंत 9431135515 पर सूचना दें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
धनबाद के DC-SSP ने झारखंड-बंगाल सीमा पर बने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण