पटना,एजेंसियां। बिहार में भी बीपीएससी अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ सड़क पर उतर आये हैं। पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण बेली रोड जाम हो गया है।
अभ्यर्थियों की मांग है कि 70वीं सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा पहले की तरह आयोजित की जाये। उनका कहना है कि डबल-ट्रिपल सेट में एग्जाम नहीं होनी चाहिए। एक ही सेट में एग्जाम में हो। अगर-अलग सेट होंगे तो संभव है कि कोई एक आसान हो जाये तो कोई कठिन।
इस बीच खबर सामने आ रही है कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बता दें कि बिहार में 13 दिसंबर को 925 परीक्षा केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में चार लाख 80 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें
शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली मार्च, बैरिकेड तोड़े, कंटीले तार उखाड़े