नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक दिन बढ़ाकर अब 11 दिसंबर, 2024 कर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी भी कारण से अब तक आवेदन नहीं कर सके। और परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो वे आज ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं। आवेदन के लिए शुल्क जमा करने का अंतिम समय 12 दिसंबर 2024 की रात 11:59 बजे तक रखा गया है।
आवेदन में सुधार के लिए नई तिथियां
आवेदन तिथि बढ़ाने के साथ ही एनटीए ने करेक्शन विंडो की तारीखों में भी बदलाव किया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि की है, वे 13 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक रात 11:59 बजे तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क और भुगतान के विकल्प
आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क जमा किए बिना आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शुल्क का विवरण निम्न प्रकार है:
जनरल श्रेणी: 1150 रुपये
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 600 रुपये
एससी/एसटी/पीएच: 325 रुपये
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें