America’s tariff decision:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आने वाले सामानों पर 35% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कार्नी ने कहा कि उनकी सरकार अपने व्यापार और व्यवसायों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़ी रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कनाडा अपने श्रमिकों और उद्यमों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा और 1 अगस्त तक सभी प्रयास जारी रहेंगे।
America’s tariff decision:कार्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा
कार्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि कनाडा ने उत्तर अमेरिका में फेंटेनाइल जैसी खतरनाक ड्रग्स के प्रसार को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा अमेरिका के साथ मिलकर जान बचाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा अपनी अर्थव्यवस्था को एकीकृत करने और वैश्विक साझेदारियों को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है।
America’s tariff decision:ट्रंप ने एक पत्र के जरिए दी टैरिफ की जानकारी
गुरुवार को ट्रंप ने एक पत्र के जरिए कार्नी को नए टैरिफ की जानकारी दी थी और चेतावनी दी थी कि जवाबी कार्रवाई की स्थिति में टैरिफ और बढ़ सकते हैं। ट्रंप के इस कदम की आलोचना हो रही है, खासकर जब यह प्रमाण हैं कि अमेरिका में फेंटेनाइल की अधिकतर आपूर्ति कनाडा नहीं बल्कि मैक्सिको से होती है।
इसे भी पढ़ें