नई दिल्ली, एजेंसियां। मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। देशभर में 15 अप्रैल से कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस बंद हो जायेगी।
बता दें कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने जियो और एयरटेल सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों को USSD कोड्स का इस्तेमाल कर कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद करने का आदेश दिया है।
यह आदेश 15 अप्रैल 2024 से लागू होगा। यह आदेश मोबाइल फोन के जरिए धोखाधड़ी और ऑनलाइन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जारी किया गया है।
28 मार्च के एक आदेश में, DoT ने कहा कि यह उसके संज्ञान में आया है कि USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित कॉल फ़ॉरवर्डिंग सुविधा का कुछ गलत कामों में इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसे बिना शर्त कॉल फ़ॉरवर्डिंग सेवाओं के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। बता दें कि इस सर्विस के जरिए लोगों को चूना लगाया जा रहा है।
इसे लेकर सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है और 15 अप्रैल से अगले आदेश तक यह सेवा बंद रहेगी।
इसे भी पढ़ें