Ghatshila assembly seat:
रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री और घाटशिला से विधायक रहे रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट खाली हो गई है। अब इस सीट पर जल्द उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। चर्चा है कि आयोग तो इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही कर सकता है।
एसआइआर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देशः
भारत निर्वाचन आयोग ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के मुताबिक यह पुनरीक्षण 1 जुलाई 2025 को अर्हता तिथि मानकर किया जाएगा। यानी इस तारीख तक जो भी व्यक्ति 18 वर्ष का हो चुका है, वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकता है।
छोटे होंगे मतदान केंद्रः
इस प्रक्रिया के तहत सबसे पहले मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जाएगा। जिन केंद्रों में 1200 से ज्यादा मतदाता हैं, उन्हें पुनर्गठित कर सुविधा बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। यह कार्य 28 अगस्त तक पूरा किया जाना है। इसके बाद 2 सितंबर को मतदाता सूची का प्रारूप जारी किया जाएगा। नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए दावे और आपत्तियां 2 से 17 सितंबर तक ली जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 29 सितंबर 2025 को होगा।
15 अगस्त को हुआ था मंत्री रामदास सोरेन का निधनः
रामदास सोरेन का निधन 15 अगस्त को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हुआ था। उन्हें 2 अगस्त को ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली ले जाया गया था। वे झारखंड सरकार में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री थे। उनके निधन के कारण खाली हुई घाटशिला सीट पर संवैधानिक प्रावधानों के तहत छह महीने के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य है। इसी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसे भी पढ़ें
MLA Ramdas Soren: घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के परिजनों से मिल सकते हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन