Stock market: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस ने की बढ़त

1 Min Read

Stock market:

नई दिल्ली, एजेंसियां। मंगलवार, को घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 93.83 अंकों की तेजी के साथ 81,883.95 पर और एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 7.65 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 25,085.30 पर खुला। सोमवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूत बढ़त दिखाई थी।

शेयर बढ़त के साथ खुले

सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और 5 बिना बदलाव के खुले। निफ्टी 50 की 37 कंपनियों ने तेजी दिखाई। पावरग्रिड के शेयर सबसे अधिक 1.17% बढ़कर खुले, जबकि ट्रेंट के शेयर 1.49% गिरावट के साथ खुले।

अन्य प्रमुख शेयरों में बजाज फाइनेंस 0.79%, एलएंडटी 0.76%, भारती एयरटेल 0.48%, टीसीएस 0.30%, इंफोसिस 0.28% की बढ़त के साथ खुले। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और अन्य कंपनियों के शेयर हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में खुले।

इसे भी पढ़ें

Stock market: शेयर बाजार में हलचल: सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट


Share This Article
Exit mobile version