Shawni Mela:
धनबाद। श्रावणी मेले को देखते हुए धनबाद के बरटांड़ बस स्टैंड से विशेष रूप से 20 बसों का इंतजाम किया गया है। रोज 1-3 बसें चलेंगी और गुरुवार व रविवार को इनकी संख्या 5-6 हो सकती है। बड़े कांवरिया जत्थे बसों को रिजर्व भी करा सकेंगे।
Shawni Mela:इस साल 50-100 रुपये किराया अधिकः
पिछले साल एसी बसों का किराया 450-550 रुपए और नन-एसी का 400-450 रुपए था। हालांकि, इस बार 50-100 रुपए अधिक किराया देना पड़ सकता है। सड़क मार्ग से बहुत-से लोग निजी व छोटे रिजर्व वाहनों से भी जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
देवघर में श्रावणी मेला 2025 को लेकर प्रशासन मुस्तैद, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा