उत्तर प्रदेश। यूपी में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र में एनएच पर बारातियों से भरी बस खाई में गिर गयी। इस हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के अमन विहार सुल्तानगंज से बारात निकली थी और नवीगंज मैनपुरी जा रही थी।
इसी दौरान एनएच पर बाराती बस अनियंत्रित होकर पलटी और खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
मौके पर पिलुआ थाना की पुलिस भी पहुंची और घायलों को एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एटा के मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश त्रिपाठी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
इसे भी पढ़ें
बटेंगे तो कटेंगे का नारा यूपी-झारखंड में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा : अजीत पवार