दुमका,एजेंसियां: दुमका के दिग्घी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्री अमडा में एक बस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से बस में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस जल गई। इसमे कुछ यात्रियों के भी झुलसने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक शिव शक्ति बस बारात लेने तेलियाचक नवाडीह जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गयी।
फिर देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों से घिर गयी।आग देखते ही बस का चालक तुरंत बाहर कूद गया। लेकिन, बस के खलासी सहित दो लोग फंस गये।
काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। पर पूरी बस जल की खाक हो गयी।
दमकल कर्मी ने बताया कि उन्हें मुफ्सिल थाना दुमका द्वारा सूचना मिली की एक बस में आग लग गई है।
सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगे। पर बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें
सेल के बोकारो संयंत्र में आग लगने के बाद 21 कर्मचारियों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया