Bulldozer fell on temple: ढाका के मंदिर पर गिरा बुलडोजर, भारत ने सुरक्षा पर उठाए सवाल,अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की मांग [Bulldozer fell on Dhaka temple, India raised questions on security, demanded security for minorities]

0
37

Bulldozer fell on temple:

ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश में ढाका के खीलखेते इलाके में स्थित अस्थायी दुर्गा मंदिर को बांग्लादेश रेलवे ने अवैध कब्जे के आरोप में गिरा दिया। बांग्लादेश रेलवे के मुताबिक, यह मंदिर रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बना था, लेकिन मंदिर समिति और स्थानीय संगठनों ने बिना नोटिस के मंदिर को गिराए जाने पर आपत्ति जताई है।

भारत ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “हमें दुख है कि बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं। यह बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने अल्पसंख्यक समुदायों, उनकी संपत्तियों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।”

मंदिर गिराए जाने से पहले स्थानीय इलाकों में भीड़ ने मंदिर को हटाने की मांग की थी। इस दौरान मंदिर में स्थापित मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा। भारत ने बांग्लादेश की सरकार से इस घटना के बारे में अधिक स्पष्टता की मांग की और कहा कि ऐसे मामलों से अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता है।

Bulldozer fell on temple: मंदिर समिति का कहना है

मंदिर समिति का कहना है कि उन्हें पिछले साल दुर्गा पूजा के लिए रेलवे से अस्थायी अनुमति मिली थी, लेकिन इस बार बिना कोई नोटिस दिए मंदिर को गिरा दिया गया। इस घटनाक्रम ने बांग्लादेश में धार्मिक तनाव को और बढ़ा दिया है, और अब विभिन्न संगठनों ने इस कार्रवाई की निंदा की है। बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद और माइनॉरिटी राइट्स मूवमेंट जैसे संगठनों ने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

इसे भी पढ़ें

धनबाद में सिंदूरखेला के साथ दुर्गापूजा संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here