बुढ़मू : झारखंड में विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर झारखण्ड पुलिस कमर कस चुकी है, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे अपराधियों, वारंटीयों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, इसी क्रम मे बुढ़मू पुलिस ने राहुल तुरी उर्फ़ आलोक जी,विशाल नायक, छोटन नायक उर्फ़ अमित व दीपक लोहरा, खलारी थाना क्षेत्र निवासी के घर पर गाजे बाजे के साथ जाकर इस्तेहार चिपकाया।
मौके पर बुढ़मू थाना के एसआई रवि रंजन एवं एसआई शहदेव महतो के साथ बुढ़मू पुलिस बल के जवान शामिल थे।
इसे भी पढ़ें