Bumper vacancy:
पटना, एजेंसियां। 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका बै। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कार्यालय परिचारी (Office Attendant) के कुल 3727 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2025 निर्धारित है।
पदों का विवरणः
बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए ये वैकेंसी निकली है।
सबसे अधिक पद इन विभागों में हैं:
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- 1138 पद
भवन निर्माण विभाग– 500 पद
अन्य विभागों में भी सैकड़ों पद उपलब्ध हैं।
योग्यताः
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास होना चाहिए।
आयु सीमा- (1 अगस्त 2025 के अनुसार):
सामान्य पुरुष: 18 से 37 वर्ष
सामान्य महिला व OBC/EBC: अधिकतम 40 वर्ष
SC/ST वर्ग: अधिकतम 42 वर्ष
चयन प्रक्रियाः
भर्ती दो चरणों में होगी:
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims):
कुल प्रश्न: 100 (MCQ)
विषय:
सामान्य अध्ययन – 40 अंक
गणित – 30 अंक
सामान्य हिन्दी – 30 अंक
समय: 2 घंटे
सही उत्तर पर 4 अंक, गलत पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग
मुख्य परीक्षा (Mains):
प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्कः
सामान्य/OBC/EBC (पुरुष) व अन्य राज्यों के सभी वर्ग: ₹540
SC/ST (बिहार निवासी), दिव्यांग व बिहार की सभी महिला उम्मीदवार: ₹135
भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।
कब और कहां करें आवेदन?
आवेदन की शुरुआत: 25 अगस्त 2025
अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2025
वेबसाइट: bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com
इसे भी पढ़ें
OICL Recruitment 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस में असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती, 17 अगस्त तक करें आवेदन