मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- ऑफिस संकरी गली में
चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु के चेन्नई में मारे गए बसपा प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग के शव को पार्टी कार्यालय में नहीं दफनाया जाएगा।
मद्रास हाईकोर्ट ने पार्टी कार्यालय में उनका शव दफनाए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। पिटीशन मृत नेता की पत्नी के. पोरकोडी ने लगाई थी।
कोर्ट ने भगदड़ की आशंका जताई
कोर्ट ने कहा कि BSP ऑफिस संकरी गली में बना है। वहां ज्यादा जगह नहीं है। ऐसे में अगर वहां ज्यादा लोग जमा होते हैं तो भगदड़ का खतरा हो सकता है।
कोर्ट ने कहा कि बसपा नेता के शव को चेन्नई से लगे तिरुवल्लुवर जिले में एक एकड़ के निजी प्लॉट में दफनाया जा सकता है। कोर्ट ने यह निर्देश भी दिया कि शव की अंतिम यात्रा शांतिपूर्वक निकाली जानी चाहिए।
बसपा नेता की 6 लोगों ने हत्या की
5 जुलाई को आर्मस्ट्रॉन्ग की उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, वे बसपा कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे।
तभी दो बाइक पर छह लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर भाग गए।
आर्मस्ट्रॉन्ग गंभीर रूप से घायल हुए थे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें