Bhan Singh:
कैमूर, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में शनिवार को कैमूर जिले के भभुआ अनुमंडल कार्यालय का माहौल उस समय उत्साहपूर्ण हो गया जब बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भान सिंह हाथी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
चैनपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार भान सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भव्य जुलूस निकालते हुए नामांकन दाखिल किया।पटेल कॉलेज छात्रावास से शुरू हुआ यह जुलूस नामांकन स्थल तक पहुंचते ही आकर्षण का केंद्र बन गया। समर्थकों ने नारे लगाए “हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा विष्णु महेश है!” जिससे पूरा इलाका गूंज उठा।
नामांकन के बाद
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए भान सिंह ने क्षेत्र के पूर्व नेताओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “इस क्षेत्र से जितने भी मंत्री या नेता बने, उन्होंने जनता को केवल सपने दिखाए, असली विकास आज भी कागजों तक सीमित है।” उन्होंने कहा कि जनता अब वादों से नहीं, बल्कि ठोस कामों से परिवर्तन चाहती है।भान सिंह ने खुद को क्षेत्र का बेटा बताते हुए कहा कि वे चैनपुर की हर पंचायत की समस्याओं से परिचित हैं। “अब भी कई पंचायतों में पानी की किल्लत, टूटी सड़कें और रुके विकास कार्य हैं। कुछ गांवों में तो लोग वोट बहिष्कार की बात तक कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
BSP प्रत्याशी ने बताया
अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए BSP प्रत्याशी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता युवाओं के रोजगार, किसानों के सिंचाई संसाधन और जनसुरक्षा पर होगी। उन्होंने कहा, “अब जनता को यह तय करना है कि उसे वादे करने वाले नेता चाहिए या काम करने वाला बेटा।”भान सिंह ने विश्वास जताया कि इस बार BSP मजबूती से मैदान में उतरेगी और जनता हाथी पर बटन दबाकर इतिहास रचेगी।
इसे भी पढ़े
बिहार चुनाव में नया समीकरण! BSP की एंट्री से बदलेगा दलित राजनीति का रुख?