BSNL:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक बार फिर अपने किफायती प्रीपेड प्लान्स की वजह से सुर्खियों में है। जहां निजी टेलिकॉम कंपनियां अपने महंगे रिचार्ज प्लानों को लेकर आलोचना झेल रही हैं, वहीं BSNL एक ऐसा प्लान पेश कर रहा है जो बेहद सस्ते दाम में 90 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं दे रहा है।
BSNL: ₹439 वाला BSNL प्रीपेड प्लान – क्या है खास?
BSNL का ₹439 वाला विशेष टैरिफ वाउचर (STV) उन ग्राहकों के लिए खास है जो सस्ते में सिम एक्टिव रखना चाहते हैं और उन्हें कॉलिंग की बेसिक जरूरतें पूरी करनी होती हैं। इस प्लान के तहत: 90 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर, 300 SMS पूरे प्लान की अवधि के लिए, कोई डेटा बेनिफिट नहीं, लेकिन जरूरत के अनुसार अलग से डेटा वाउचर लिया जा सकता है।
BSNL: किन लोगों के लिए है यह प्लान?
जो यूजर्स मोबाइल को मुख्यत कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। जिनके पास सेकेंडरी सिम है और वे इसे सिर्फ एक्टिव रखना चाहते हैं। ऐसे लोग जो कम खर्च में लंबी वैधता चाहते हैं। सीनियर सिटिजन या ग्रामीण उपभोक्ता, जिन्हें इंटरनेट की ज्यादा जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें
BSNL Recharge के नए प्लान से छूटेंगे Jio-Airtel के पसीने, जानिए कैसे