नई दिल्ली। BSNL ने एक जोरदार प्लान लेकर आया है। यह महज 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आ रहा है।
इसमें लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट डेटा भी मिलेगा। वहीं अगर ईयर प्लान की बात करें तो लॉन्ग टर्म प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा लाभ और ओटीटी फायदा नहीं मिलेगा, लेकिन फास्ट चलने वाला अनलिमिटेड इंटरनेट मिल जायेगा।
बीएसएनएल के 1515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। बताते चलें कि BSNL के इस प्लान ने जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों की नींद उड़ा दी है।
BSNL का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 107 रुपये में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
इसमें यूजर्स को कुल 3GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, इसमें अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल के साथ-साथ 200 मिनट की आउटगोइंग कॉल का भी लाभ मिलता है।
BSNL 1515 रुपये प्रीपेड प्लान यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रति दिन 2 जीबी का हाई-स्पीड डेटा लाभ प्रदान करता है।
हाई-स्पीड डेटा इस्तेमाल के बाद, बीएसएनएल ग्राहक 40 केबीपीएस की कम स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का आनंद ले सकते हैं। BSNL के इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
इसे भी पढ़ें
बिहार विधान परिषद चुनाव, राजद की लिस्ट जारी, राबड़ी देवी फिर लड़ेंगी