नई दिल्ली। बीते महीने निजी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स में भारी वृद्धि की थी। रिचार्ज की कीमतों में वृद्धि से परेशान लोगों को बीएसएनएल की याद सता रही है।
मार्केट में हर रोज बीएसएनएल से जुड़ी अफवाहें तो उड़ ही रही हैं। ताजा मामला बीएसएनएल और 5G स्मार्टफोन से जुड़ा है। जिसके कारण बीएसएनएल को आधिकारिक बयान जारी करना पड़ा।
दरअसल मार्केट में एक अफवाह चल रही है कि बीएसएनएल जल्द ही अपना 5जी फोन लॉन्च करने वाली है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा, 7000 एमएएच की बैटरी के साथ ही साथ बीएसएनएल की सुपरफास्ट 5जी कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
अफवाह इतनी बड़ी बन गई कि बीएसएनएल को सामने आकर स्थिति पर सफाई देनी पड़ी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिये पोस्ट कर ऐसी अफवाहों का खंडन किया है।
बीएसएनएल ने एक्स पर पोस्ट किया है कि फेक न्यूज के चक्कर में न पड़ें और बीएसएनएल की वेबसाइट से सच्ची खबरें जानें।

ये खबर उन लोगों को निराश कर सकती है जो बीएसएनएल कंपनी का 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहते थे।
इसे भी पढ़ें