नई दिल्ली, एजेंसियां। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 24 जनवरी को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मझदिया कस्बे के नागहटा इलाके में एक बड़ी तस्करी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने तीन भूमिगत स्टोरेज टंकी से 62,200 फेंसिडिल की बोतलें बरामद की, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.41 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई बीएसएफ की 32वीं वाहिनी द्वारा की गई, जिसमें तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
तीन भूमिगत गोदाम से हुआ खुलासा
बीएसएफ और स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से तीन भूमिगत बंकरों का पता लगाया गया, जो बगीचों और सीजीआई शीट की झोपड़ी के नीचे छुपाए गए थे। इन बंकरों में फेंसिडिल की बोतलों से भरी पेटियां पाई गईं, जिससे तस्करी के बड़े नेटवर्क का पता चला। इस कार्रवाई से तस्करों के जटिल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
इसे भी पढ़ें
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर, इनमें दो महिलाएं भी