ड्रोन की तस्करी कर रहा था
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल में भारत-बाग्लादेश बॉर्डर के पास पेत्रापोल इलाके में एक बांग्लादेशी नागरिक पकड़ाया है। वह ड्रोन की तस्करी करने की फिराक में था।
इट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट पर तैनात BSF की 145 बटालियन के अधिकारी ने रविवार को बताया कि बांग्लादेशी शख्स के पास DJI RC2 मिनी 4 प्रो ड्रोन था। पैसेंजर टर्मिनल पर मैनुअल बैगेज स्कैनिंग के दौरान यह ड्रोन पकड़ाया है।
इसे भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में बाढ़ की गंभीर स्थिति, ममता बनर्जी ने केंद्र पर मदद न करने का आरोप