Brother Virendra:
पटना,एजेंसियां। बिहार के मनेर से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। 27 जुलाई को सोशल मीडिया पर उनका एक तीन मिनट का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक पंचायत सचिव को खुलेआम धमका रहे हैं। यह बातचीत एक व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के सिलसिले में हुई थी, लेकिन विवादित शब्दों के कारण यह जल्द ही राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई।
ऑडियो में विधायक ने कहा
ऑडियो में विधायक भाई वीरेंद्र पंचायत सचिव से नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, “पूरा हिंदुस्तान मुझे जानता है, तुम कैसे नहीं जानते? पहले प्रणाम क्यों नहीं किया?” जब सचिव ने उनकी आवाज पहचानने से इंकार किया, तो विधायक गुस्से में आ गए और धमकी देने लगे। वायरल ऑडियो में वे कथित तौर पर कहते हैं, “जूता से मारेंगे तुम्हें, खींचकर,” साथ ही धमकी देते हैं कि ट्रांसफर नहीं होगा, अन्यथा और बड़ी बात हो जाएगी।
सचिव ने भी बिना डरे पलटवार किया
पंचायत सचिव ने भी बिना डरे पलटवार किया और कहा कि उनके धमकी से वे डरेंगे नहीं और काम की बात करें। इस जवाब से विधायक और भड़क गए और बातचीत और अधिक तीखी हो गई।इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने इस घटना को ‘गुंडा राज’ और ‘जंगलराज’ की वापसी बताया है, जबकि राजद ने ऑडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं। अभी तक भाई वीरेंद्र ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इसे भी पढ़ें
बिहार विधानसभा में RJD का रंगीन प्रदर्शन, हरे टी-शर्ट में दिखे विधायक