Jijaji Sali case Bareilly:
बरेली। यूपी के बरेली के कमालपुर गांव में आपसी रिश्तों अजब घोलमेल का मामला साने आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर साली के साथ फरार हो गया। इसके अगले ही दिन, उसी युवक का साला भी उसकी बहन को लेकर भाग गया। युवक की शादी छह साल पहले नवाबगंज इलाके की एक युवती से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद युवक का अपनी साली से प्रेम संबंध हो गया। वहीं, युवक की बहन और उसके साले के बीच भी प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पुलिस में पहुंची शिकायतः
यह घटना 23 अगस्त की रात को शुरू हुई, जब युवक अपनी साली के साथ गायब हो गया। परिवार अभी इस सदमे से उबर ही रहा था कि अगले दिन युवक का साला भी जीजा की बहन को लेकर फरार हो गया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। युवक की पत्नी ने पति की इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए नवाबगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवक-युवतियों को बरामद कर लिया।
आपसी सहमति से हुआ समझौताः
नवाबगंज कोतवाली में दोनों परिवारों के आमने-सामने बैठने के बाद आपसी सहमति से समझौता हो गया। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी पक्ष ने कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की, जिसके बाद मामला समाप्त कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ हमला, शूटर की मौत