Naxal Resistance:
चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। एक आईईडी (IED) ब्लास्ट में सीआरपीएफ (CRPF) के एक इंस्पेक्टर सहित तीन जवान घायल हो गए हैं, वहीं दूसरी जगह विस्फोटक से एक पुलिया को उड़ा दिया गया है।
अभियान पर हमलाः
यह घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा क्षेत्र के बाबूडेरा इलाके की है। जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल के जवान इस क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान, घात लगाए नक्सलियों ने अचानक आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर केके मिश्रा घायल हो गए। उनके साथ दो अन्य जवान, रामकृष्ण घाघराई और मंटू कुमार भी घायल हुए हैं। घायल रामकृष्ण घाघराई, खरसावां के विधायक कृष्ण गागरे के भाई हैं।
मेडिकल टीम पहुंचीः
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मेडिकल टीम मौके पर भेजी गई। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों का उपचार कराया जा रहा है। सुरक्षा बलों के जवानों पर हमले के अलावा, नक्सलियों ने एक अन्य स्थान पर लैंडमाइन ब्लास्ट कर एक पुलिया को उड़ा दिया है। हालांकि, इस पुलिया उड़ाए जाने की घटना की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
सर्च अभियान जारीः
पिछले कुछ दिनों से सारंडा में शांति बनी हुई थी, लेकिन नक्सलियों की इस अचानक हरकत ने पूरे इलाके में फिर से भय का माहौल पैदा कर दिया है। सुरक्षा बलों ने तत्काल पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और सघन तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है, ताकि नक्सलियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
इसे भी पढ़ें
Naxalite shutdown: 15 अक्टूबर को झारखंड समेत 5 राज्यों में नक्सली बंद