Sunday, July 13, 2025

ब्रायन लारा बोले- मुल्डर को 400 रन बनाना चाहिए था, रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही होते हैंमुल्डर ने नाबाद 367 रन बनाए थे [Brian Lara said- Mulder should have scored 400 runs, records are meant to be broken Mulder had scored an unbeaten 367 runs]

Brian Lara:

जोहान्सबर्ग, एजेंसियां। पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि वियान मुल्डर को उनके टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर (400 रन) का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए थी।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 367 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने लारा के रिकॉर्ड को पार करने का प्रयास नहीं किया। यह मैच दक्षिण अफ्रीका ने 3 दिन के अंदर ही जीत लिया था।

Brian Lara:लारा ने कहा- रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही होते हैः

मुल्डर ने सुपरस्पोर्ट से बातचीत में बताया कि उन्होंने हाल ही में लारा से बात की। उन्होंने कहा, अब जब सब शांत हो गया है, तो मेरी थोड़ी बहुत बात हुई है ब्रायन लारा से। उन्होंने कहा कि मुझे 400 रन के लिए जाना चाहिए था।
लारा ने मुल्डर से कहा, रिकॉर्ड तोड़े जाने के लिए ही होते हैं और अगर तुम दोबारा कभी ऐसे मौके में रहो, तो जरूर 400 रन से ज्यादा बनाना।

Brian Lara:मैंने जो किया, उस पर मुझे गर्व है – मुल्डरः

हालांकि, लारा की राय जानने के बावजूद मुल्डर का मानना है कि उन्होंने जो फैसला लिया, वो उनके लिए सही था। उन्होंने कहा, यह उनकी तरफ से दिलचस्प नजरिया था, लेकिन मैं अब भी मानता हूं कि मैंने जो किया वह सही था। मेरे लिए खेल का सम्मान सबसे जरूरी है।” उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कॉनराड ने मजाक में कहा, सुनो, बड़े-बड़े स्कोर को दिग्गजों के पास ही रहने दो।

मुल्डर की पारी-
मुल्डर का स्कोर: 367 रन- टेस्ट क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर
लारा का रिकॉर्ड: 400* रन (2004, इंग्लैंड के खिलाफ)
मार्क टेलर ने भी डॉन ब्रैडमैन के लिए किया था ऐसा
मार्क टेलर 16 अक्टूबर 1998 को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए थे। वे पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 334 रन बनाकर नाबाद रहे, जो कि सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के बेस्ट टेस्ट स्कोर की बराबरी थी, जिसके बाद कप्तान मार्क टेलर ने ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित कर दी थी जिससे वो ब्रैडमैन के बेस्ट टेस्ट स्कोर से आगे न निकल सकें।

Brian Lara:मुल्डर ने 297 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी कीः

बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुल्डर ने वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई। सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में यह कारनामा किया था। मुल्डर ने अपनी पारी में 49 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।

Brian Lara:साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा स्कोरः

मुल्डर, हाशिम अमला के बाद ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने। उन्होंने अमला के 311 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। मुल्डर ने ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद को कवर के जरिए बाउंड्री मारकर अमला का रिकॉर्ड पार किया।

इसे भी पढ़ें

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 45 रन की बढ़त, वेस्टइंडीज पहली पारी में 253 रन पर ऑल आउट, लायन ने 3 विकेट लिए

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

श्रावणी मेला 2025 : मेले में बहुत कुछ है खास [Shravani Mela 2025: There is a lot special in the fair]

Shravani Mela 2025: देवघर। देवघर में चल रहे राजकीय श्रावणी...

Jhargram-Dhanbad Express: झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 14 व 16 को रद्द [Jhargram-Dhanbad Express canceled on 14th and 16th]

Jhargram-Dhanbad Express: जमशेदपुर। आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के...

Witch hawthorn: पूर्णिया में फिर डायन बताकर दबंगों ने महिला को पीटा [In Purnia, the goons beat up a woman again calling her a...

Witch hawthorn: पूर्णिया, एजेंसियां। बिहार के पूर्णिया जिले में एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img