Breaking Hanuman temple:
हजारीबाग। हजारीबाग के कालीबाड़ी स्थित मीठा तालाब के पास हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है। इससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। मौके पर सदर थाना क्षेत्र के एसडीपीओ अमित आनंद भी पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

लोगों से शांति बनाये रखने की अपीलः
उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के पीछे कौन जिम्मेदार है। पुलिस द्वारा सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सदर CO सदर SDPO अनुमंडल पदाधिकारी सदर थाना प्रभारी, लोहसिंघना थाना प्रभारी, सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें
Ram Navami: धालभूमगढ़ में रामनवमी के दूसरे दिन तनाव: हनुमान झंडा उखाड़ा, मंदिर के पास फेंका मांस