गिरिडीह। गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीजेपी और झामुमो अपना-अपना दम दिखा रहे है।
एक ओर कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाल रखा है, तो दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने।
कल्पना सोरेन बुधवार और गुरुवार को गिरिडीह में थीं। वहीं बाबूलाल मरांडी भी गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे।
यहां बेंगाबाद प्रखंड स्थित केएन बक्सी बीएड कॉलेज परिसर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से गांडेय विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक कुमार, सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कोडरमा लोकसभा प्रभारी कालीचरण सिंह आदि उपस्थित रहे।
मौके पर बाबूलाल मंराडी ने इंडी गठबंधन से कल्पना सोरेन को गांडेय उपचुनाव में लड़ने को लेकर झामुमो पर कड़े हमले किये।
कहा कि जहां तक उन्हें याद है कि पूरे उत्तरी छोटानागपुर की जनता ने कभी भी शिबू सोरेन के परिवार में से किसी को अपने जनप्रतिनिधि के रुप में स्वीकार नहीं किया है।
कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है।
कल्पना जी को याद रखना चाहिए कि उन पर शिबू सोरेन परिवार के बहू होने का मुहर लगा है।
कहा कि पीएम मोदी ने पिछले पांच सालों में जो वादे किए थे, उसे सीना ठोंक कर पूरा भी किया है।
मंदिर निर्माण और जम्मू-कश्मीर से 370 हटाना इसमें प्रमुखता से शामिल है। कहा कि शिक्षा नीति की सौगात देकर युवाओं की शिक्षा को सरल किया गया।
जबकि किसानों के लिए तो मोदी सरकार ने खजाने ही खोल दिए। मौके पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अब गांवो का परिवेश वैसा नहीं रह गया है। जैसे पहले हुआ करता था।
सड़के और शौचालय के साथ पीएम आवास ने एक-एक गांव की तस्वीर को बदल कर रख दिया है और नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में नैतिक शिक्षा उपलब्ध कराना मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में शामिल है।
इसे भी पढ़ें