पाकुड़ । चुनावी अभियान में जुटे पाकुड़ से आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर शनिवार देर रात बम से हमला किया गया। पाकुड़ के बरहरवा से कोटालपोखर आने के क्रम में विजय नगर ब्रिज के पास उनकी गाड़ी पर बम और बारूद से हमला किया गया।
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि हार के डर से बौखलाए विपक्ष ने मेरे ऊपर दूसरा जानलेवा हमला करवाया है,
क्या लोकतंत्र में ये जायज है? उन्होंने आगे लिखा कि क्या यह बंगाल है ? मैं पूछता हूं यहां के निकम्मी हेमंत सरकार से, यहां के पुलिस प्रशासन से यह कहां तक उचित है ? बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई है । अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि पाकुड़ में 20 नवंबर को मतदान होना है। आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद कांग्रेस की तरफ से उनकी पत्नी निशात आलम पाकुड़ के चुनावी मैदान में हैं।
इसे भी पढ़ें