Delhi schools:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल में बम धमकी के ईमेल मिलने की घटना ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इस धमकी के बाद, पांच स्कूलों को आज धमकी वाले ईमेल मिले हैं। पुलिस और संबंधित एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा सुनिश्चित की है और तलाशी अभियान चलाया है। अब तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है।
पुलिस टीम की तलाशी:
सेंट थॉमस और वसंत वैली स्कूल के बाद मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, रिचमंड ग्लोबल स्कूल और सरदार पटेल विद्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस घटना के बाद, पुलिस, बॉम्ब स्क्वायड, डॉग स्क्वाड और साइबर एक्सपर्ट्स की टीम मौके पर पहुंची और स्कूलों को खाली करवाकर गहन तलाशी ली। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
10 स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी:
बताते चलें कि पिछले तीन दिनों में, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के 10 स्कूलों और कॉलेजों को इसी तरह की बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। इसमें सेंट स्टीफन कॉलेज और सीआरपीएफ स्कूल जैसी प्रमुख संस्थाएं भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने इसे एक बड़ी चिंता का विषय बताया और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस का मानना है कि यह किसी द्वारा शरारत करने का प्रयास हो सकता है। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और जांच की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को जल्द से जल्द रोका जा सके।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके, हरियाणा के झज्जर में आया केंद्र