केंद्र ने DGCA चीफ को हटाया
नई दिल्ली, एजेंसियां। रविवार को 25 फ्लाइट्स में बम रखे होने की धमकी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ऐसा लगातार 7वें दिन हुआ। इस बीच केंद्र सरकार ने DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव बनाया है।
गृह मंत्रालय ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
एक X अकाउंट से 46 धमकियां:
एक X अकाउंट ने 2 दो दिन में 46 फ्लाइट्स को बम की धमकी दी है। इस अकाउंट से शुक्रवार को 12 और शनिवार को 34 फ्लाइट्स को धमकी दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी साइबर यूनिट्स को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है। इनमें से ज्यादातर अकाउंट विदेश से ऑपरेट हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें