Bomb in Delhi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार को दिल्ली के छह स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों के परिसर को खाली करा दिया गया और बच्चों को घर भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5, प्रसाद नगर और अन्य स्थानों पर छह स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल मिले। इस सूचना के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी स्कूलों के परिसर को खाली करा लिया गया। बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया, और पूरे परिसर की तलाशी शुरू कर दी गई है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार
दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, धमकी की जानकारी मिलते ही वे और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। इन स्कूलों की जांच के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से तलाशी अभियान जारी है।
बता दें इससे पहले बुधवार को दिल्ली के 55 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी मिली थी, जिनमें द्वारका स्थित राहुल मॉडल स्कूल, मैक्सफोर्ट स्कूल और मालवीय नगर स्थित एसकेवी स्कूल शामिल थे। पिछले सप्ताह 18 अगस्त को भी दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी।
साथ ही, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को भी धमकी मिली थी। यह घटनाएं पिछले एक साल में बढ़ रही हैं और दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिल चुकी है।
इसे भी पढ़ें