लूट का सामान भी बरामद
बोकारो। बोकारो जिले के गुंजारडीह गांव में हुई डकैती की घटना को अंजाम देने वाले छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश द्वारा गठित एसआईटी ने महज तीन दिनों में इसका खुलासा किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में बोकारो के गुड्डू रवानी, मिथुन कुमार महतो और संजय कुमार कोड़ा,रामगढ़ जिले के अमन कुमार चौहान, दुलाल चंद्र कुमार और मिथुन करमाली शामिल हैं।
साथ ही डकैती में लूटे गए मंगलसूत्र, मोबाइल, सोने के कान की बाली, पैसा, गुल्लक और दो बाइक भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि 27 जून को बोकारो जिला निवासी शांति देवी के घर में डकैती की हुई थी।
तीन अपराधी रामगढ़ के
इस संबंध में एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।
जिसने स्थानीय सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया।
वहीं पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि रामगढ़ के तीन अपराधी भी इस घटना में शामिल थे। जिसके बाद पुलिस ने रामगढ़ में भी छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें