Robbery in Bokaro:
बोकारो, एजेंसियां। बीएस सिटी थाना क्षेत्र के टू टैंक गार्डेन में पुलिस ने सोमवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए डकैती की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। मौके से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
Robbery in Bokaro: गुप्त सूचना पर छापेमारी
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर गार्डेन में डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की और मौके से दो अपराधियों को दबोच लिया।
Robbery in Bokaro: हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजकुमार यादव उर्फ बिक्की उर्फ लोला (20 वर्ष) और कुनाल कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 200/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Robbery in Bokaro: फरार अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस की गिरफ्त से बच निकले अन्य अपराधियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Robbery in Bokaro: पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी वारदात
छापेमारी दल में बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास सहित दर्जनभर पुलिसकर्मी शामिल थे। इस कार्रवाई ने न केवल अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया, बल्कि शहर में होने वाली संभावित बड़ी वारदात को भी टाल दिया।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर ऐसी सख्ती से ही शहर में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रह सकती है।
इसे भी पढ़ें