जमशेदपुर में NDRF के बाद इंडियन नेवी लापता एयरक्राफ्ट की तलाश में जुटी
जमशेदपुर। अल्केमिस्ट एविएशन के लापता विमान को अब इंडियन नेवी खोज रही है। भारतीय नौसेना की टीम चांडिल डैम पहुंच चुकी है।
तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। टीम अपने साथ चार हाइड्रोसलर्स मशीन और दूसरे जरूरी उपकरण लेकर आई है।
इससे पहले बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने 8 घंटे तक चांडिल डैम में मशक्कत की। इस दौरान ट्रेनी पायलट को एक व्हाट्सऐप मैसेज भेजा गया, जो ब्लू टिक हुआ।
ब्लू टिक होने से ट्रेनी पायलट के जिंदा होने की उम्मीद थी। हालांकि, एनडीआरएफ के हाथ खाली रहे और विमान का कुछ पता नहीं चल पाया।
रक्षा राज्य मंत्री से किया गया था आग्रह
इसके बाद जिला प्रशासन ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद संजय सेठ को पत्र भेजकर नेवी से सहयोग का आग्रह किया था।
विशाखापट्टनम से नेवी के 15 लोगों की टीम विशेष विमान से बुधवार की देर रात रांची पहुंची।
डैम में गिर कर क्रैशस हुआ विमान
इधर, गुरुवार सुबह ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता का शव चांडिल डैम से बरामद किया गया है। ट्रेनी पायलट का शव बरामद होने के साथ ही यह बात साफ हो गई है कि विमान डैम में गिरकर क्रैश हुआ था।
इसे भी पढ़ें
इंडियन नेवी ने सेलर के पदों पर निकाली वेकेंसी, स्टाइपेंड 14,600 रुपए