अलीगढ़, एजेंसियां। मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव को ड्रम में काटकर डाल दिया और ऊपर से सीमेंट भर दी। जब राज खुला तो लोग अचंभित हो गए। मुस्कान और साहिल के किए गए नीले ड्रम के कारनामे के बाद अब लोगों को नीले ड्रम से खतरा लगने लगा है। नीले ड्रम को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रील भी वायरल हो रही हैं। ऐसे में अब अलीगढ़ में नीले ड्रम की बिक्री में कमी आई है। लोग नीले ड्रम को एक खौफ के रूप में देख रहे हैं।
लोग उड़ा रहे हैं मजाक
दूसरा, जब लोग नीले ड्रम को खरीदकर घर ले जाते हैं तो वे मजाक का भी हिस्सा बनते हैं। आस-पड़ोस के लोग देखकर मजाक उड़ाते हैं कि मेरठ जैसे कांड के लिए तो कहीं ड्रम लेकर नहीं आए। मजाक का भी हिस्सा न बनें, इसलिए भी लोगों ने नीले ड्रम से दूरियां बना ली हैं। अलीगढ़ के रसलगंज में ड्रम का मार्केट है, जहां नीले ड्रम काफी तादाद में बिकते हैं, लेकिन पिछले दिनों से अब नीले ड्रम के खरीदारों में कमी आई है। एक दुकानदार ने बताया कि पहले महीने में 40 से 50 ड्रम की सेल हुआ करती थी, जो अब घटकर 15 से 20 रह गई है।
कम हो गया बिजनेस
ड्रम बेचने वाले दुकानदार शाहनवाज ने बताया कि उसकी सेल अब कम हो गई है। ड्रम लेने जो लोग आ रहे हैं, हर कोई यही कहता है कि ड्रम मत लो, ड्रम में आदमी काटकर डाले जा रहे हैं। सेल बहुत ज्यादा डाउन आ गयी है. बाजार की हालत भी देखने लायक नहीं बची। ऐसा लग रहा है कि जैसे क्रिकेट खेल रहे हों बाजार में, इतनी शांति है।
इसे भी पढ़ें
मेरठ मर्डर केस: दोस्त का दावा – बेटी से नफरत करती थी मुस्कान, जेल में नशे को तरस रहे आरोपी!