Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए और महागठबंधन के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है। इसी बीच भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन में चल रही आंतरिक खींचतान पर हमला बोला और मुकेश सहनी के पक्ष में अपनी सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच आपसी संघर्ष यह साबित करता है कि आगे भी उनका यही स्वभाव रहेगा। वहीं, एनडीए के पक्ष में मतदाता पहले ही मन बना चुके हैं।
जायसवाल ने कहा
जायसवाल ने यह भी कहा कि मुकेश सहनी का महागठबंधन में सम्मान नहीं हो रहा और उन्हें वहां अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर कांग्रेस और राजद मुकेश सहनी का अपमान करती हैं, तो इसका असर उनके समर्थकों पर पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सहनी ने महागठबंधन में अपना राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए कदम रखा था, लेकिन अगर वहां उनका कद नहीं बढ़ता, तो एनडीए का दरवाजा उनके लिए खुला है।
भाजपा अध्यक्ष ने महागठबंधन के कुछ घटक दलों पर भी टिप्पणी की और कहा कि ऐसे दल हर समय एनडीए की तरफ़ दरवाज़ा खोलकर रखते हैं। उन्होंने साफ किया कि एनडीए अब अपने “पांच पांडव” के साथ चुनाव मैदान में उतर रहा है और भारी बहुमत से सरकार बनाने का लक्ष्य रखता है।
दिलीप जायसवाल ने विपक्ष के मुद्दों पर की बहस
दिलीप जायसवाल ने विपक्ष को बिहार के विकास और सरकारी कामकाज के मुद्दों पर बहस करने की चुनौती दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए में अब कोई नई भागीदारी नहीं होगी, जिससे मुकेश सहनी की संभावित वापसी की गुंजाइश लगभग खत्म हो गई है।
यह बयान बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में महागठबंधन और एनडीए के बीच जारी सियासी लड़ाई को और अधिक रोचक और जटिल बनाता है।
इसे भी पढ़ें
Land for Job Scam : तेजप्रताप यादव पहुंचे ED दफ्तर, पहली बार उनसे होगी पूछताछ