हजारीबाग, एजेंसियां: हज़ारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के पंद्रह माइल स्थित चिंतपुर्णी स्टील प्लांट का बॉयलर फटने से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा बुधवार की देर रात लगभग 2:30 बजे हुआ है।
काम करने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर बॉयलर में ब्लास्ट हो गया। जिससे दोनों मजदूरों के शरीर में आग गिर गया और वह बुरी तरह झुलस गये।घटना के बाद वहां पर कार्यरत अन्य मजदूर जमा हो गये।
आनन फानन में दोनों को रांची स्थित देव कमल हॉस्पिटल लाया गया। जहां दोनों की स्थिति अब भी गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर धरने पर बैठ गये हैं।
प्लांट प्रबंधन ने कहा है कि बॉयलर में अचानक स्पार्क हुआ और तेज आवाज के साथ फट गया।
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग में ऑनर किलिंग, IAS की तैयारी कर रहे युवा जोड़े की हत्या