Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत एक नए नारे के साथ की है “25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश।” इस नारे के जरिए भाजपा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी और 2025 से 2030 तक नीतीश ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
विपक्ष का दावा
विपक्ष पिछले कई महीनों से यह दावा कर रहा था कि भाजपा चुनाव के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। लेकिन भाजपा ने अपने इस नारे के माध्यम से विपक्ष के सभी दावों को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी बार-बार कहा है कि गठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी और विकास की रफ्तार जारी रहेगी।
भाजपा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई नारे जारी
भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कई नारे जारी किए हैं, जिनमें विकास, सुशासन और स्थिर सरकार पर फोकस किया गया है। पार्टी ने लिखा, “बिहार में जारी रहेगी विकास की तेज रफ्तार, 14 नवंबर को फिर एक बार एनडीए सरकार।” एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, “जनता का विश्वास, फिर से NDA सरकार!
बस 38 दिन का है इंतज़ार, थमेगी नहीं विकास की रफ्तार।” वहीं, तीसरे पोस्ट में कहा गया कि “बिहार की जनता का मूड, मन-मिजाज सिर्फ एनडीए के साथ, 160 से अधिक सीटों पर जीतकर 14 नवंबर को फिर आ रही प्रचंड बहुमत की सरकार।” भाजपा के इन नारों से साफ है कि पार्टी अपने प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को सामने रखकर चुनाव लड़ेगी। पार्टी का मुख्य संदेश है कि बिहार में विकास और सुशासन की सरकार को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। यह देश और प्रदेश को विकास व सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का प्रमुख माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार जनकल्याण और सुशासन का प्रतीक बनी है।
जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने, राज्य को घुसपैठियों से मुक्त रखने और जंगलराज की वापसी को रोकने का अवसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस बार भी भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को प्रचंड बहुमत से समर्थन देगी। भाजपा के इस नए नारे “25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश” ने बिहार की राजनीति में एक नई चर्चा छेड़ दी है। इससे न केवल विपक्ष के आरोपों का जवाब मिला है, बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया है कि भाजपा और जदयू की साझेदारी अभी बरकरार है और दोनों दल मिलकर 2025 के चुनाव में उतरने को तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: आज शाम 4 बजे होगा तारीखों का होगा ऐलान