Amit Shah arrives in Begusarai:
बेगूसराय। केंद्रीय गृह मंत्री और BJP के रणनीतिकार अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर बेगूसराय पहुंचे। उनका मकसद बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करना और एनडीए की कमजोर कड़ी डेहरी-ऑन-सोन एवं बेगूसराय में चुनावी समीकरण मजबूत करना है।
पटना में बिहार बीजेपी नेताओं से की मुलाकात
पटना में बिहार बीजेपी नेताओं से मुलाकात और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन फॉर्मूला तय करने के बाद शाह सीधे डेहरी-ऑन-सोन और फिर बेगूसराय पहुंचे। यह कदम बीजेपी की रणनीति को स्पष्ट करता है कि पार्टी अपने मजबूत किले में सेंधमारी नहीं होने देना चाहती।
बेगूसराय में सात विधानसभा सीटों पर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी जन सुराज की सक्रियता के बीच बीजेपी अपनी जमीन बचाने पर ध्यान दे रही है। शाह का दौरा एंटी-इनकंबेंसी और स्थानीय dissatisfaction के बीच भूमिहार और ब्राह्मण वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाने के इरादे से जुड़ा है।
बछवाड़ा विधानसभा
विशेष रूप से बछवाड़ा विधानसभा में प्रशांत किशोर की सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने एनडीए की चिंता बढ़ा दी है। मटिहानी, तेघड़ा, साहेबपुर कमाल, बखरी और चेरियाबरियारपुर जैसे सीटों पर तेजस्वी की नजर है, जबकि पूर्व जदयू विधायक बोगो सिंह एनडीए के लिए चुनौती पैदा कर सकते हैं। अमित शाह का यह दौरा भाजपा के चुनावी समीकरणों को संतुलित करने और अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Amit Shah: बेगूसराय में अमित शाह की हाई-प्रोफाइल बैठक आज, 2500 नेताओं–कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक